स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि न्यू मार्केट के दुकानदारों का कर रहे फर्जी सर्वे

पटना : बकरी बाजार, कबाड़ी बाजार और न्यू मार्केट को खाली कराया जा रहा है, ताकि स्टेशन एरिया को विकसित किया जा सके. इन मार्केट में हजारों की संख्या में दुकानें चल रही थीं, जिन्हें ध्वस्त किया गया. अब पटना स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर फर्जी सर्वे किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 4:50 AM

पटना : बकरी बाजार, कबाड़ी बाजार और न्यू मार्केट को खाली कराया जा रहा है, ताकि स्टेशन एरिया को विकसित किया जा सके. इन मार्केट में हजारों की संख्या में दुकानें चल रही थीं, जिन्हें ध्वस्त किया गया. अब पटना स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर फर्जी सर्वे किया जा रहा है.

इसका खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार को तीन-चार दुकानदार स्मार्ट सिटी प्रतिनिधियों की ओर से दिया गया आवेदन लेकर पहुंचा. दुकानदार संजू देवी के परिजन पटना स्मार्ट सिटी (पटना रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट परियोजना) आवेदन लेकर पहुंचे, तो कैंप किये अधिकारी चकित थे. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता ललन सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य पूरा हो गया है और एक-एक दुकान की लिस्ट तैयार है. अब कोई सर्वे कर रहा है, तो फर्जी है.
दुकानदारों को खाली करने का दिया निर्देश
जीपीओ गोलंबर से स्टेशन रोड जाने वाले सड़क किनारे दुकानदारों से कहा गया कि शनिवार की सुबह आठ बजे तक दुकान खाली कर दें. अगर आठ बजे तक दुकानें खाली नहीं की गयीं, तो भी उन्हें तोड़ कर हटा दिया जायेगा. निगम के निर्देश के बाद सभी दुकानदार दुकान खाली करने लगे. कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सड़क किनारे की दुकानों को हटाया जायेगा. दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया गया है.
विरोध में प्रदर्शन
निगम की ओर से बकरी बाजार और न्यू मार्केट के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके बावजूद दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके विरोध में शुक्रवार की शाम सैकड़ों दुकानदारों ने प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान निगम के खिलाफ नारेबाजी की. न्यू मार्केट के दुकानदार त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि हाइकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही दुकानों को हटाया जाये. लेकिन, वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना ही दुकानों को हटाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version