पटना : स्मार्ट सिटी के तहत न्यू मार्केट, बकरी बाजार और कबाड़ी बाजार एरिया को डेवलप करने की योजना है. 211 करोड़ की लागत से 11 एकड़ भूखंड पर फल-सब्जी मार्केट, दूध मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और वेंडिंग जोन बनाया जाना है. इसको लेकर चौथे दिन शुक्रवार भी निगम का बुलडोजर चला और एक-एक दुकान को ध्वस्त कर स्थल को खाली कराया गया.
BREAKING NEWS
बकरी बाजार में 50 से अधिक दुकानें ध्वस्त
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत न्यू मार्केट, बकरी बाजार और कबाड़ी बाजार एरिया को डेवलप करने की योजना है. 211 करोड़ की लागत से 11 एकड़ भूखंड पर फल-सब्जी मार्केट, दूध मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और वेंडिंग जोन बनाया जाना है. इसको लेकर चौथे दिन शुक्रवार भी निगम का बुलडोजर चला और एक-एक दुकान को […]
शुक्रवार को निगम की टीम ने यादव डेयरी व आसपास की दुकानों को पहले खाली कराया, फिर जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी लि की ओर से चयनित एजेंसी की ओर से खाली भूखंड पर बैरिकेडिंग कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि खाली भूखंड पर दो-चार दिनों के भीतर निर्माण कार्य किया जा सके.
इस काम के लिए नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार व कार्यपालक अभियंता ललन सिंह अपने दल-बल के साथ सुबह 10 बजे बकरी बाजार पहुंच गये. निगम मुख्यालय के उत्तर रोड किनारे और यादव डेयरी के आसपास करीब 50 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement