जांच के लिए भेजा गया सुसाइड नोट

पटना : किदवई पूरी निवासी व कारोबारी निशांत सर्राफ , उनकी पत्नी अलका व बेटी अनन्या की मौत मामले में पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए बरामद किये गये सुसाइड नोट के हैंडराइटिंग जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि सुसाइड नोट में राइटिंग किनकी है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 4:56 AM

पटना : किदवई पूरी निवासी व कारोबारी निशांत सर्राफ , उनकी पत्नी अलका व बेटी अनन्या की मौत मामले में पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए बरामद किये गये सुसाइड नोट के हैंडराइटिंग जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि सुसाइड नोट में राइटिंग किनकी है. हालांकि यह पुष्टि करने के लिए जांच करायी जा रही है.

इस मामले में पुलिस पूरी तरह मामले को सुसाइड मान चुकी है. क्योंकि जांच के दौरान सुसाइड से संबंधित ही साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. लेकिन इसके निष्कर्ष के साथ ही कारणों को लेकर हर विंदु पर जांच करायी जा रही है. डीएसपी विधि व्यवस्था डा राकेश कुमार ने बताया कि मामला पूरी तरह सुसाइड का है.
काफी करीब से लगी है गोली : घटना से स्पष्ट है कि पत्नी व बच्ची को करीब से गोली लगी है. इसके साथ ही निशांत ने भी अपनी पिस्टल से सटा कर गोली मारी थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है, लेकिन इस रिपोर्ट में ऐसी ही जानकारी आने की संभावना है.
एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की थी. पुलिस को एफएसएल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस संभावना जता रही है कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट में कुछ नयी बातें सामने आ सकती है. दूसरी ओर मोबाइल, लैपटॉप आदि का भी अध्ययन पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
हालत स्थिर
निशांत सर्राफ के चार बर्षीय पुत्र इशांत को भी गोली लगी थी और उसका इलाज राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है. पुलिस की मानें तो पहले से स्थिति बेहतर हुई है.
क्या है मामला : 11 जून की सुबह किदवईपुरी स्थित आवास पर व्यवसायी निशांत सर्राफ ने पत्नी व दो बच्चों अनन्या व इशांत को गोली मारी थी और खुद भी सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने शव बरामद किया था. इशांत को अस्पताल में भर्ती कराया था.

Next Article

Exit mobile version