शौचालयों की 15 अगस्त तक सौ फीसदी जियो टैगिंग
पटना : डीएम कुमार रवि ने जिले में निर्मित शौचालयों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग, भुगतान व ओडीएफ वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. पंचायत नोडल अफसरों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. बीडीओ कार्य में कोताही करने वाले कर्मियों […]
पटना : डीएम कुमार रवि ने जिले में निर्मित शौचालयों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग, भुगतान व ओडीएफ वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. पंचायत नोडल अफसरों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. बीडीओ कार्य में कोताही करने वाले कर्मियों को चिह्नित कर उन पर आरोप गठन करते हुए कार्रवाई के लिए लिखेंगे.
वे शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंसेंटिव पेमेंट और ओडीएफ सस्टेनेबिलिटी पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मी अगले दो महीने में इस कार्य को भी बेहतर ढंग से अंजाम देंगे. कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य मिशन निदेशक बालामुरूगन डी मौजूद रहे.