किसानों को जल्द मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

पटना : राज्य के किसानों को जल्द ही मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी मिलेगी. कृषि विभाग इसके लिए हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल सिस्टम स्थापित कर रहा है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्वानुमान कर समय पर चेतावनी/परामर्श दिया जा सकेगा. टेलीमेट्रिक आधारित हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल नेटवर्क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 5:59 AM

पटना : राज्य के किसानों को जल्द ही मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी मिलेगी. कृषि विभाग इसके लिए हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल सिस्टम स्थापित कर रहा है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्वानुमान कर समय पर चेतावनी/परामर्श दिया जा सकेगा.

टेलीमेट्रिक आधारित हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल नेटवर्क के विकास की योजना मेघदूत के अंतर्गत टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन एवं टेलीमेट्रिक रेन गेज से प्राप्त डाटा का विश्लेषण, प्रसारण एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के निर्माण के िलए 18 जून को कृषि विभाग एवं कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनीटरिंग सेन्टर के पदाधिकारियों द्वारा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा. मौसम पूर्वानुमान के लिए इसरो, अहमदाबाद के साथ समन्वय किया जायेगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि अभी राज्य के तीन जिलों नालंदा, सुपौल एवं पूर्वी चंपारण के सभी ग्राम पंचायतों में 778 एवं प्रखंड स्तर पर 59 टेलीमेट्रिक आधारित मौसम केन्द्र की स्थापना की गयी है. गया एवं अरवल में 29 टेलीमेट्रिक आधारित मौसम केंद्र तथा 396 टेलीमेट्रिक आधारित रेन गेज की स्थापना की जा रही है. ग्राम पंचायत स्तर पर 25 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में मौसम की भविष्यवाणी एवं मौसम के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि फसलों की बुआई एवं कटाई की योजना तैयार करने के लिए समय पर किसानों को सूचना उपलब्ध करायी जायेगी. मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी और सलाह के लिए विभाग के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय के 14 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जिला एग्रोमेट इकाई की स्थापना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version