देश के तीसरे बड़े राज्य बिहार में 46% पुरुष, 19% महिलाएं ही कार्यरत
पटना : देश के तीसरे बड़े राज्य बिहार की कुल आबादी में लगभग 33% लोग ही काम कर रहे हैं. पुरुष आबादी में से लगभग 46% जबकि महिलाओं में 19% ही कार्यरत हैं. इंडिया स्किल रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में रोजगार की दर 47.38% है. यह जानकारी भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के कुलपति […]
पटना : देश के तीसरे बड़े राज्य बिहार की कुल आबादी में लगभग 33% लोग ही काम कर रहे हैं. पुरुष आबादी में से लगभग 46% जबकि महिलाओं में 19% ही कार्यरत हैं. इंडिया स्किल रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में रोजगार की दर 47.38% है.
यह जानकारी भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के कुलपति डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाब्ला ने शुक्रवार को पटना में आयोजित सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि बिहार के लगभग आधे युवा जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर हैं, जबकि लगभग 53% श्रमिक कृषि मजदूर हैं. राज्य में बड़े पैमाने पर काम करने की उम्र वाली आबादी होने के बावजूद तुलनात्मक रूप से बहुत कम लोग कार्यरत हैं. इसके कारण, लोगों की आजीविका प्रभावित होती है क्योंकि यह उन्हें आवश्यकताओं और जीवन के अच्छे स्तर से वंचित करता है.
डॉ पाब्ला ने कहा कि इससे सामाजिक अस्थिरता पैदा हो सकती है. यह केवल बेरोजगार लोगों को ही नहीं, बल्कि उन लोगों को भी प्रभावित करता है जो इस पर निर्भर हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार वर्षों रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्किल इंडिया सहित कई योजनाएं चला रही हैं. बिहार सरकार के 15 विभाग भी राज्य के युवाओं के कौशल विकास की दिशा में काम कर रहे हैं. डॉ पाब्ला ने बताया कि कैसे कौशल-आधारित पाठ्यक्रम युवाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित होने और कैरियर के उपयुक्त विकल्प खोजने में मदद कर सकते हैं.