बकाये वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया नगर परिषद का घेराव, …देखें वीडियो
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सैकड़ों सफाई कर्मियों ने शनिवार की सुबह नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और कार्यालाय का घेराव कर मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. सफाई कर्मियों का कहना था फुलवारी शरीफ नगर परिषद प्रशासन का शोषण कर रहा है. इसलिए तीन महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. टाल-मटोल […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सैकड़ों सफाई कर्मियों ने शनिवार की सुबह नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और कार्यालाय का घेराव कर मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. सफाई कर्मियों का कहना था फुलवारी शरीफ नगर परिषद प्रशासन का शोषण कर रहा है. इसलिए तीन महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. सफाई कर्मी अपना खून पसीना लगाकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सड़कों की सफाई, शौचालय सफाई, कूड़ा-कचरा, गंदगी उठाव से लेकर हर काम में लगे रहते हैं, इसके बावजूद उनके परिवार और बच्चों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.
सफाई कर्मियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों की मांगों को सुना. साथ ही बातचीत कर लंबित वेतन का जल्द भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया. इस दौरान सफाई मजदूरों से चेयरमैन का तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, चेयरमैन आफताब आलम का कहना है कि तकनीकी कारणों से सरकार वेतन इश्यू नहीं कर पा रही है. जून माह के अंत तक मजदूरों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.