बच्चों की मौत को लेकर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद, दो हफ्ते तक मंत्री-सांसद का फूल-माला से स्वागत नहीं
पटना : उत्तरी बिहार में बच्चों की मौत को लेकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गयी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बड़ी बात कही है. इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की असफलता उजागर होने पर केंद्रीय गृह […]
पटना : उत्तरी बिहार में बच्चों की मौत को लेकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गयी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बड़ी बात कही है. इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की असफलता उजागर होने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि दो सप्ताह तक बीजेपी नेताओं का स्वागत समारोह नहीं किया जायेगा. किसी मंत्री या सांसद का फूल-माला से स्वागत नहीं किया जायेगा. साथ ही कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न नहीं मनायेंगे. बिहार में बच्चों की मौत पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मामले को गंभीरता से देख रही है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने और हालात का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो जायेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पहली बार शनिवार की दोपहर पटना पहुंचे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के केंद्रीय मंत्री बनने से बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं का मान बढ़ा है.