बिहार : सात और बच्चों की मौत, पटना AIIMS की टीम पहुंची, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री लेंगे हालात का जायजा, कल हर्षवर्धन आयेंगे

पटना : मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और चमकी बुखार से सात और बच्चों की मौत होने की सूचना है. वहीं, 30 नये मरीज भर्ती किये गये हैं. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में छह और वैशाली जिले में एक बच्चे की मौत हो गयी है. मुजफ्फरपुर में बिगड़ रहे हालात पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 3:25 PM

पटना : मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और चमकी बुखार से सात और बच्चों की मौत होने की सूचना है. वहीं, 30 नये मरीज भर्ती किये गये हैं. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में छह और वैशाली जिले में एक बच्चे की मौत हो गयी है.

मुजफ्फरपुर में बिगड़ रहे हालात पर काबू पाने के लिए पटना एम्स के सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंची और एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज में जुट गयी है. वहीं, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद राय मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के प्रकोप के बाद क्षेत्र में व्याप्त स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version