जुलाई के अंत में आवंटन

पटना: बिहार राज्य आवास बोर्ड को अगले पांच वर्षो में एक लाख आवासीय फ्लैट बनाने हैं. पहले चरण में सूबे के चार शहरों में 25 हजार फ्लैट के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मीनी टाउनशिप और होटल बनाये जायेंगे. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. बोर्ड ने इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

पटना: बिहार राज्य आवास बोर्ड को अगले पांच वर्षो में एक लाख आवासीय फ्लैट बनाने हैं. पहले चरण में सूबे के चार शहरों में 25 हजार फ्लैट के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मीनी टाउनशिप और होटल बनाये जायेंगे. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. बोर्ड ने इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जुलाई के अंतिम सप्ताह से फ्लैट बनाने के साथ-साथ आवंटन का काम भी होगा. आवंटन के 18 से 24 महीनों में फ्लैट उपलब्ध कराये जायेंगे.

जिन शहरों में आवासीय कॉलोनियां मीनी टाउनशिप के रूप में विकसित होगी, वहां के 70 प्रतिशत भूखंडों पर पेड़-पौधे व फूल लगाये जायेंगे. राजधानी की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर पांच व कंकड़बाग के लोहिया नगर में करीब दस हजार अधिक फ्लैट बनाये जाने हैं. टाउनशिप में कई सामुदायिक सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे आवंटियों को छोटे-छोटे कामों के लिए शहर निकालना नहीं पड़े. इनमें प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, मीनी बाजार, बैंक, रोजगार परामर्श केंद्र आदि व्यवस्था होगी. इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए टाउनशिप में रहनेवाले लोगों से निर्मित रेजीडेंट वेलफेयर्स एसोसिएशन के माध्यम से होगी, जिसमें आवास बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

इन सभी का आवंटन 30 वर्षो के लीज पर किया जायेगा. 30 वर्ष बाद आवंटियों को नवीनीकरण किया जायेगा. आवासीय परिसरों का नवीनीकरण आवंटी व आवास बोर्ड के बीच होगा, जबकि व्यावसायिक कॉम्पलेक्सों का नवीनीकरण बिल्डर व आवास बोर्ड के बीच होगा.

Next Article

Exit mobile version