profilePicture

पटना : कमाल का है गुजरात मॉडल : शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जिस गुजरात मॉडल का डंका देश भर में बजाया गया था उसी गुजरात के बड़ोदरा में सेफ्टीटैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से सात लोग मारे गये. कौन सवाल उठाये कि गुजरात जैसे मॉडल राज में भी बगैर सुरक्षा उपकरण के कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 6:42 AM
an image

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जिस गुजरात मॉडल का डंका देश भर में बजाया गया था उसी गुजरात के बड़ोदरा में सेफ्टीटैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से सात लोग मारे गये.

कौन सवाल उठाये कि गुजरात जैसे मॉडल राज में भी बगैर सुरक्षा उपकरण के कैसे जहरीले टैंक में इनके मरने के लिए उतार दिया गया! तिवारी ने कहा कि गुजरात के सूरत में पिछले महीने एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से बाइस लड़के मारे गये. अग्निशमनक दस्ते के पास चालीस मीटर वाली सीढ़ी नहीं थी. फिर भी देख लीजिए प्रचार तंत्र का कमाल गुजरात मॉडल ऐसा चला कि दिल्ली पहुंच कर ही माना.

Next Article

Exit mobile version