पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति में रहकर भी समाज सुधार का काम कर दिखाया है. राजनीति सिर्फ जोड़-तोड़, रणनीति और कूटनीति के लिए ही नहीं होती.
कानून के सकारात्मक पहलू को रखते हुए नीतीश कुमार ने समाज में सुधार किया. शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित अब बूढ़े माता-पिता को प्रश्रय देने का कानून बनाकर समाज में बदलाव की एक बड़ी लकीर खींची है.
संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने आज के बदले सामाजिक परिवेश में अपने बच्चों को परवरिश देने वाले माता-पिता को सामाजिक के साथ-साथ कानूनी संरक्षण देना सरकार का भी कर्तव्य माना है. पूरे देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां यह कानून लागू किया जा रहा है.