खुले में शौच से मुक्त होगा बिहार

पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने विधानसभा में कहा कि गांधी जयंती (दो अक्तूबर) से राज्य में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो जायेगा. वर्ष 2019-20 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. जदयू के डॉ इजहार अहमद के तारांकित प्रश्न के जवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:41 AM

पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने विधानसभा में कहा कि गांधी जयंती (दो अक्तूबर) से राज्य में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो जायेगा. वर्ष 2019-20 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. जदयू के डॉ इजहार अहमद के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 में 12 लाख 12 हजार शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध महज एक लाख 61 हजार 646 शौचालयों का निर्माण कराया गया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब प्रति वर्ष 13 लाख की जगह 20 लाख शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. संजय टाइगर ने पूछा कि क्या सरकार ने अपने सिस्टम को लागू किया है. क्या सिंगल विंडो सिस्टम लागू हुआ.

डॉ प्रेम कुमार ने प्रति वर्ष शौचालय निर्माण का लक्ष्य और निर्माण करानेवाली एजेंसी के संबंध में पूछा. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले पर विशेष वाद-विवाद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाये और आगे की कार्यवाही बढ़ायी जाये. विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष जब तैयार है, तो इस पर विशेष बहस करा ली जाये.

विधानसभा अध्यक्ष उदय नरायण चौधरी ने इस मामले पर नियम 94 के तहत आधा घंटे के बहस कराने की घोषणा की, तब जाकर सदस्य शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version