पटना : कफ सिरप के कार्टन में शराब पकड़ायी

पुलिस ने बस को किया जब्त, मजदूर हिरासत में, तस्करों की तलाश पटना : मीठापुर बस स्टैंड के पास बस से उतारी जा रही शराब की खेप पकड़ी गयी है. बड़ी बात यह है कि शराब को प्रतिबंधित कफ सिरप कोडिन के कार्टन में भरकर लाया गया था. साथ ही कार्टन में कोल्डड्रिंक की बोतल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 9:58 AM
पुलिस ने बस को किया जब्त, मजदूर हिरासत में, तस्करों की तलाश
पटना : मीठापुर बस स्टैंड के पास बस से उतारी जा रही शराब की खेप पकड़ी गयी है. बड़ी बात यह है कि शराब को प्रतिबंधित कफ सिरप कोडिन के कार्टन में भरकर लाया गया था. साथ ही कार्टन में कोल्डड्रिंक की बोतल में भी शराब बरामद हुई है. इसकी जानकारी जब जक्कनपुर थाने की पुलिस को हुई तो पुलिस ने ड्रग विभाग को जानकारी दी. इस पर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने शनिवार की सुबह 10 बजे मीठापुर बस स्टैंड के पास छापेमारी की.
यहां पर बनारस से आयी एक बस की डिक्की से बस में 19 छोटे कार्टन मिले, जिसमें शराब भरी हुई थी. इसमें चार कार्टन बियर भी थी. टेट्रा पैक शराब भी थी.शराब उतार रहे मजदूर से पूछताछ जारी पुलिस ने बस से शराब को उतार रहे मजदूर को हिरासत में लिया है. पुलिस मजदूर और बस के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि बस बनारस से आयी थी. ड्राइवर का कहना है कि सिरप के नाम पर बुकिंग कराया गया था, उसे नहीं मालूम है कि कार्टन में क्या है.
पुलिस सप्लायरों को तलाश रही है. इसके अलावा बस को जब्त कर लिया गया है. पुलिस की छानबीन जारी है. यहां बता दें कि शराब बंदी के बावजूद शराब सप्लायर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. पटना में पहली बार ऐसा हुआ कि सिरप की जगह पर शराब लाया गया था.

Next Article

Exit mobile version