अथमलगोला : शार्ट सर्किट से दो दुकानें और दो घर जले
अथमलगोला : बाजार से सटी दुकान के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार चिनगारी से खपरैल एक दुकान में आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान आग ने आसपास की एक दुकान और दो घरों को भी चपेट में ले लिया. अगलगी में मेघनाथ राम की किराना व […]
अथमलगोला : बाजार से सटी दुकान के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार चिनगारी से खपरैल एक दुकान में आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान आग ने आसपास की एक दुकान और दो घरों को भी चपेट में ले लिया. अगलगी में मेघनाथ राम की किराना व बगल की सब्जी दुकान और दो अन्य घरों में आग लगने से हजारों की क्षति हुई है. अंचलाधिकारी अथमलगोला पंकज कुमार ने पीड़ित परिवारों का जायजा लेने की बात कही है.