Loading election data...

बिहार पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का विरोध, दिखाये गये काले झंडे, कहा- चमकी बुखार का हो जल्द निदान

पटना: चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के लिए न्याय और बीमार बच्चों के लिए इलाज की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने आंदोलन तेज कर दिया है. इस क्रम में आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को छात्र परिषद के सदस्यों ने काला झंडा दिखा कर अर्धनग्न प्रर्दशन किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 11:22 AM

पटना: चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के लिए न्याय और बीमार बच्चों के लिए इलाज की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने आंदोलन तेज कर दिया है. इस क्रम में आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को छात्र परिषद के सदस्यों ने काला झंडा दिखा कर अर्धनग्न प्रर्दशन किया, जिसका नेतृत्व छात्र नेता मनीष यादव, रोहन यादव और विशाल कुमार ने किया.

इस दौरान मनीष यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 200 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन राज्य और केंद्र की सरकार उदासीन है. उन्हें बच्चों की मौत का कोई मलाल नहीं है, इसलिए जब 100 से अधिक बच्चों की मौत हुई तब सत्ताधारी दल के नेता दिखावा के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. वो भी पूर्व सांसद पप्पू यादव जी के मुजफ्फरपुर जाने के बाद सत्ता और विपक्ष की नींद खुली है.

मनीष ने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद इंसेफ्लाइटिस से मृत बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करती है और जल्द से जल्द मुजफ्फरपुर में एक हाई टेक आईसीयू की स्थापना की मांग करती है. वहीं, जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि बच्चों का मौत का दोषी बिहार एवं केंद्र सरकार है. पिछले बार भी तत्कालिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह पहुंचे थे और फिर भी बीमारी से मरने वाले बच्चों की तादाद कम नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 20 दिन से बच्चें हर रोज दर्जनों के हिसाब से चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चें मर रहे है,अब सरकार की नींद खुली हैं.

Next Article

Exit mobile version