अब विधायक सुरेश चंचल की सदस्यता पर खतरा

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चंचल की सदस्यता खतरे में पड़ गयी है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. श्रवण कुमार ने बताया कि राज्यसभा उपचुनाव के दौरान चंचल ने दल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:46 AM

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चंचल की सदस्यता खतरे में पड़ गयी है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. श्रवण कुमार ने बताया कि राज्यसभा उपचुनाव के दौरान चंचल ने दल के अधिकृत प्रत्याशियों का खुल कर विरोध किया था.

वे निर्दलीय प्रत्याशी के प्रस्तावक बने थे. इससे साफ है कि उन्होंने खुद ही दल को त्याग देने की मंशा दिखायी. लिहाजा उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने का आवेदन दिया गया है. अब तक 10 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जा चुकी है. रेणु कुशवाहा व अन्नु शुक्ला को 25 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया. लेकिन, अभी तक इन दोनों ने जवाब नहीं दिया है.

वहीं, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह व राहुल शर्मा ने 16 जुलाई को नोटिस का लिखित जवाब विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. इस पर 19 जुलाई को बहस होगी. इसी दिन अजीत कुमार, राजू सिंह व पूनम देवी को नोटिस का जवाब देना है, जबकि 26 जुलाई को इस पर बहस होगी.

Next Article

Exit mobile version