पटना : सुसाडइ के पीछे पति-पत्नी और ‘वो’ का ट्रैंगल

पटना : हाईप्रोफाइल फैमिली की सुसाइड के पीछे की कहानी लगभग खुल गयी है. अगर निशांत सर्राफ जैसे शहर के बड़े कारोबारी ने अपनी पत्नी, बच्ची और खुद को मिटा तो उसकी वजह भी बड़ी थी. डीआइजी राजेश कुमार के मुताबिक पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि निशांत को शक था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 8:05 AM
पटना : हाईप्रोफाइल फैमिली की सुसाइड के पीछे की कहानी लगभग खुल गयी है. अगर निशांत सर्राफ जैसे शहर के बड़े कारोबारी ने अपनी पत्नी, बच्ची और खुद को मिटा तो उसकी वजह भी बड़ी थी. डीआइजी राजेश कुमार के मुताबिक पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि निशांत को शक था कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर लंबी बात करती है.
कई बार उसने बात करते देखा था. फोन पर बात करने वाले शख्स के बारे में पूछने पर दोनों के बीच कई बार लड़ाई हुई थी. निशांत के दूसरे सुसाइड नोट के मुताबिक पिछले 5-6 साल से निशांत डिप्रेशन में था. मतलब कि यह सबकुछ काफी पहले से चल रहा था. इन परिस्थितियों से गुजर रहे निशांत का शक उस समय विश्वास में बदल गया जब अलका ने तलाक लेने की पहल की.
हालांकि अलका का कहना था कि निशांत के रोज-रोज के बवाल के कारण वह तलाक ले रही है, लेकिन निशांत यह समझता था कि अलका उसके साथ खुश नहीं है और उसे छोड़कर दूसरे से शादी करना चाहती है.
यही वजह थी कि निशांत ने वो कर लिया जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. निशांत ने परिवार को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन विवाद था कि थमने का नाम ही नहीं लेता था. पुलिस की जांच यही का रही है कि संबंधों के ट्रैंगल की वजह से यह वारदात हुई है. पुलिस ने अलका के मोबाइल फोन का डिलिट किया हुआ डेटा भी रिकवर हो चुका है.
अन्नया के मुंह से निकले झाग की हो रही है जांच
घटना के दिन निशांत की बेटी अन्नया के मुंह से झाग भी निकला था. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह कैसे हुआ. जब से गाेली मारी गयी तो उसके मुंह से झाग कैसे निकल रहा था. पुलिस को शक है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि निशांत ने परिवार के सदस्यों को पहले खाने में जहर दे दिया हो और फिर गोली मार दिया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version