पटना : बच्चों की मौत को लेकर 24 को राजद का राजव्यापी धरना
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे गरीब और कुपोषित थे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना, राज्य में व्याप्त जल […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे गरीब और कुपोषित थे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना, राज्य में व्याप्त जल संकट और आपराधिक घटनाओं के विरोध में राजद 24 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगा और ज्ञापन सौंपेगा. इसके बाद पार्टी राज्यपाल से मिलकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेगी.
डॉ पूर्वे मुजफ्फरपुर से लौटने के बाद पार्टी कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद भी मौजूद थे.
डाॅ पूर्वे के नेतृत्व में राजद की एक टीम मुजफ्फरपुर स्थित एसके मेडिकल काॅलेज अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल का दौरा किया. वहां भर्ती मरीजों के परिजनों से भी टीम के लोग मिले. टीम में पूर्व मंत्री राम विचार राय व विधायक सुरेंद्र कुमार भी शामिल थे.