profilePicture

पटना सिटी : खुरचन दुकानदार को नकाबपोशों ने मारी गोली

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली छोटी मंदिर मोहल्ला में रविवार की रात घर के बाहर टहल रहे खुरचन दुकानदार महादेव गुप्ता को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को बाएं हाथ में गोली लगी है. चौक थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 9:12 AM
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली छोटी मंदिर मोहल्ला में रविवार की रात घर के बाहर टहल रहे खुरचन दुकानदार महादेव गुप्ता को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को बाएं हाथ में गोली लगी है.
चौक थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वह खतरे से बाहर है. दो की संख्या में रहे बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दानापुर.थानाक्षेत्र के बीबीगंज में रविवार को देर रात एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. उसे गर्दन के पास गोली लगी हैै.
जख्मी हालत में 24 वर्षीय अजीत को अस्पताल पहुंचा.चिकित्सक ने जख्मी अजीत को इलाज कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.जख्मी अजीत ताड़ी गोदाम का निवासी बताया जाता है.गोली कैसे लगी है,अभी तक कारण का पता नहीं चल है.

Next Article

Exit mobile version