पटना : पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

मगध विश्वविद्यालय. दो वर्ष लेट चल रहा था शैक्षणिक सत्र पटना : मगध विश्वविद्यालय ने अब तक की पेंडिंग सभी परीक्षाओं का शेड्यूल व उसके रिजल्ट तक की तिथि एक साथ जारी कर दी है. विवि की वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है. एमयू के छात्रों के लिए यह काफी खुशी की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 9:16 AM
मगध विश्वविद्यालय. दो वर्ष लेट चल रहा था शैक्षणिक सत्र
पटना : मगध विश्वविद्यालय ने अब तक की पेंडिंग सभी परीक्षाओं का शेड्यूल व उसके रिजल्ट तक की तिथि एक साथ जारी कर दी है. विवि की वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है. एमयू के छात्रों के लिए यह काफी खुशी की खबर है क्योंकि विवि में सत्र करीब दो वर्ष लेट चल रहा था और छात्र काफी परेशान थे.
प्रभात खबर ने मगध विवि में परीक्षाओं की देरी और प्रमाणपत्र से जुड़े खामियों को लगातार प्रकाशित किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि राजभवन ने विवि को नोटिस किया और इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था.
संतोषजनक जवाब नहीं होने पर राजभवन के द्वारा कार्रवाई करते हुए कुलपति से लेकर परीक्षा नियंत्रक समेत कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने का आदेश दिया था. नयी व्यवस्था के तहत जो अधिकारी आये हैं, उन्होंने तत्काल इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और सभी पेंडिंग परीक्षाओं को पूरा कराकर सत्र को नियमित करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version