पटना : दो दिवसीय एआरवी सेमिनार का समापन

पटना : शहर के अनिशाबाद गोलंबर स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय एआरवी नेशनल सेमिनार का समापन रविवार को कर दिया गया. मुंबई से आये डॉ महेंद्र देश पांडे ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी के कारण मरीज सही समय पर अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 9:17 AM
पटना : शहर के अनिशाबाद गोलंबर स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय एआरवी नेशनल सेमिनार का समापन रविवार को कर दिया गया. मुंबई से आये डॉ महेंद्र देश पांडे ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी के कारण मरीज सही समय पर अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है. समय पर इलाज करवाने पर मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है.
वहीं पीएमसीएच कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीएन पंडित व डॉ शेखर कुमार केसरी ने कहा कि पटना से सटे जिलों में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. वहीं पटना के एमडी मेडिसिन व डीएम ऑन्कोलॉजी डॉ अभिषेक आनंद ने कहा कि बिहार में कैंसर से जुड़े नये शोध करने की जरूरत है.
उन्होंने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स व एनएमसीएच के एमबीबीएस व पीजी छात्रों को अधिक से अधिक रिसर्च करने पर बल दिया. इसके लिए डाटा एकत्रित करने को कहा. इस मौके पर डॉ वीपी सिंह, डॉ सुमंत गुप्ता, डॉ आशीष गोयल, डॉ अनूप कुमार, डॉ पूजा पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version