बिहटा : शादी समारोह के विवाद में फायरिंग, एक की मौत
घटना के बाद मची अफरातफरी में बगैर दुल्हन लौटी बरात बिहटा : शनिवार की रात्रि सदिसोपुर नट टोली में आयी बरात में मामूली विवाद में वर्चस्व कायम करने को लेकर एक पक्ष ने स्टेज पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान नाच देख रहे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन […]
घटना के बाद मची अफरातफरी में बगैर दुल्हन लौटी बरात
बिहटा : शनिवार की रात्रि सदिसोपुर नट टोली में आयी बरात में मामूली विवाद में वर्चस्व कायम करने को लेकर एक पक्ष ने स्टेज पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की.
इस दौरान नाच देख रहे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद मची अफरातफरी में बगैर दुल्हन लौटी बरात. मृतक की पहचान दीक्षितचक सदिसोपुर निवासी स्वर्गीय रामकिशुन राम के पुत्र रामेश्वर राम (45) के रूप में की गयी है,जबकि जख्मी में राघोपुर, बिहटा निवासी अर्जुन राठौर के पुत्र मृत्युंजय कुमार, बिक्रम वार्ड तीन निवासी ललन राम के पुत्र राजकुमार राम तथा सरैया, बिक्रम निवासी ददन पासवान के पुत्र रामदेव पासवान शामिल हैं.
पुलिस ने तत्काल मृतक के शव को जब्त कर लिया. अपराधियों की बाइक भी बरामद की है. हत्या के मामले में मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बिहटा थाना में बिहटा के राघोपुर निवासी पिंटू नट, अनिल नट, कुंदन नट, धर्मेंद्र नट और फुदेना नट सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है.
द्वारपूजा के दौरान नशे में धुत लोगों से हुआ था मामूली विवाद : पुलिस को राजकुमार ने बताया कि वह सरैया राजेपुर निवासी रमाकांत नट के पुत्र व चचेरे साला चंदन नट की शादी में सदिसोपुर नट टोली निवासी रामजी नट के यहां बरात में आया था. द्वार पूजा के समय रात करीब 10 बजे रात में किसी बात को लेकर बराती एवं शराती पक्ष में विवाद हो गया.
जो बीच-बचाव बाद शांत हो गया. उसके बाद बरात में नर्तक का नाच चल रहा था. इसी बीच रात करीब साढ़े बारह बजे राघोपुर बिहटा निवासी उमेश नट का पुत्र पिंटू नट, शेरे नट, कुंदन नट, कामता नट का पुत्र अनिल नट व अरविंद नट, रवींद्र नट के पुत्र धर्मेंद्र नट, नगर बिहटा निवासी स्वर्गीय इलाही नट का पुत्र बबन नट तथा दीघा पॉलसन,पटना निवासी स्वर्गीय देवराजीत नट का पुत्र फुदेना नट पिस्टल और कट्टा लेकर आये और अचानक हमलोगों को जान मारने की नीयत से गोली फायर करने लगे. जिससे बरात में भगदड़ मच गयी. जिसमें पिंटू नट की गोली से उनके दाहिने पैर के ठेहुना में लग गयी. बबन नट द्वारा चलायी गयी गोली नाच देख रहे दीक्षित चक निवासी स्वर्गीय रामकिशुन नट के पुत्र रामेश्वर की कनपटी में लग गयी. घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.