पटना : बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कट ने बढ़ायी परेशानी
लोड बढ़ने से गलकर गिर जा रहे हैं पुराने और जर्जर तार पटना : राज्य के लोगों का बिजली कट से बुरा हाल है. लोगों की लू से लगातार मौत हो रही है. राजधानी पटना का हाल यह है कि शनिवार को करीब 46 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच कंकड़बाग के भूतनाथ इलाके में बिजली […]
लोड बढ़ने से गलकर गिर जा रहे हैं पुराने और जर्जर तार
पटना : राज्य के लोगों का बिजली कट से बुरा हाल है. लोगों की लू से लगातार मौत हो रही है. राजधानी पटना का हाल यह है कि शनिवार को करीब 46 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच कंकड़बाग के भूतनाथ इलाके में बिजली लगातार परेशान करती रही. वहीं महेशनगर, सालिमपुर अहरा, बोरिंग रोड, राजीव नगर में भी बिजली कट की शिकायत है. बिहटा में करीब 36 घंटे तक बिजली से परेशान लोगों ने हंगामा किया था.
25 से 30 फीसदी बिजली हो रही नष्ट
राज्य में हर घर बिजली पहुंचने से बिजली की खपत और तारों पर आपूर्ति का लोड बढ़ा है. बिजली के तार कई जगहों पर 15-20 साल पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं. ऐसे में लोड बढ़ने से तार गलकर गिर जाते हैं.
इन तारों को बदलने में तीन से चार घंटे का समय लग जाता है. जर्जर तारों व जंपर के बार-बार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित भी होती है. वहीं, इसकी वजह से 25-30 फीसदी बिजली बर्बाद होती है. ऐसे में जर्जर बिजली के तारों को बदलने का निर्णय लिया गया. इसकी समय सीमा इस वर्ष 31 दिसंबर है.
जल्द ही ठीक हो जायेगी बिजली की समस्या : ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि पिछले दिनों राज्य के कई हिस्से में आंधी-बारिश के कारण बिजली के पोल व तार गिर गये. उनको ठीक करने में समय लग रहा है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में बिजली की समस्या है. इसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा.