पटना : राशन कार्ड निर्गत करने में बरती जा रही है लापरवाही
पटना : राज्य में जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड निर्गत करने में अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. निर्धारित समय में लोगों को नया राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड निर्गत करने के लिए लोक सेवा अधिकार कानून का पालन नहीं हो रहा है, जबकि कानून के तहत एक माह में नया राशन कार्ड […]
पटना : राज्य में जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड निर्गत करने में अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. निर्धारित समय में लोगों को नया राशन कार्ड नहीं मिल रहा है.
राशन कार्ड निर्गत करने के लिए लोक सेवा अधिकार कानून का पालन नहीं हो रहा है, जबकि कानून के तहत एक माह में नया राशन कार्ड मिलने का प्रावधान है. जानकारों के अनुसार नया राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने की िनरंतर प्रक्रिया है. प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा होता है. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच पूरी कर नया राशन कार्ड निर्गत होता है. जानकारों के अनुसार पिछले साल लगभग 25 लाख आवेदन जमा हुए थे.
इसमें लगभग साढ़े सात लाख लोगों को नया राशन कार्ड मिला है. लगभग चार लाख से अधिक आवेदन रद्द किये गये हैं. शेष बचे राशन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया अब शुरू हुई है. इसकी जांच प्रक्रिया चल रही है. विभागीय सूत्र ने बताया कि लाेकसभा चुनाव की व्यस्तता के कारण तीन माह में जांच प्रक्रिया बाधित रही.