profilePicture

पटना : रहें सतर्क, नहीं तो खाली हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट

सुबोध कुमार नंदन एलपीजी कनेक्शन बंद करने को आ रहे फोन, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के नाम पर भी हो रहा फ्रॉड पटना : अगर आप एलपीजी के उपभोक्ता है और आपके पास कनेक्शन बंद करने को लेकर फोन आये, तो सतर्क रहे. नहीं तो थोड़ी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 6:01 AM
an image
सुबोध कुमार नंदन
एलपीजी कनेक्शन बंद करने को आ रहे फोन, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के नाम पर भी हो रहा फ्रॉड
पटना : अगर आप एलपीजी के उपभोक्ता है और आपके पास कनेक्शन बंद करने को लेकर फोन आये, तो सतर्क रहे. नहीं तो थोड़ी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि, बातचीत के क्रम में फ्राॅड आप से आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर से संबंधित जानकारी मांग कर चंद मिनटों में अकाउंट खाली कर सकता है. ऐसे कॉल कई उपभोक्ताओं के फोन पर अा रहे हैं.
हाल में ही पोस्टल पार्क के एक उपभोक्ता के पास इस तरह का कॉल आया था. गौरतलब है कि इस तरह के फ्रॉड इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड (आइओसी) के अधिकारी और कर्मचारी बन कर आइओसी के एलपीजी उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं. फ्रॉड ने कंपनी तथा गैस एजेंसी के नाम पर वेब पेज भी बना रखा है.
कई तहर की सुविधा देने के नाम पर फ्रॉड : जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि इस तरह की कुछ शिकायत उपभोक्ताओं से मिली है. इस मामले को कंपनी गंभीरता से ले रही है.
अधिकारियों की मानें, तो इस तरह का फ्रॉड केवल आइओसी के उपभोक्ता से ही नहीं, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उपभोक्ता से भी हो सकते हैं. इसमें नये कनेक्शन, सिलिंडर बुकिंग, होम डिलिवरी तथा चूल्हा मरम्मत के नाम पर जालसाजी कर रहे हैं.
पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के नाम पर भी हो रहा फ्रॉड : पेट्रोल पंप बांटने वाली आइओसी के नाम पर डीलरशिप और गैस एजेंसी देने को लेकर फर्जीवाड़ा हो रहा है. कंपनी ने इसको लेकर सावधान किया है.
कंपनी के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट चल रही है. इस वेबसाइट पर रिटेल आउटेल डीलरशिप और गैस एजेंसी लेने की खातिर आवेदन मंगाये जा रहे हैं. ऑयल कंपनी ने लोगों को सतर्क किया है. वीणा कुमारी ने बताया कि इंडियन ऑयल ने पेट्रोल पंप आवेदन के लिए किसी एजेंसी, व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version