Loading election data...

पटना में जन्मे और ग्रेजुएट भी यहीं से हुए जेपी नड्डा

सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक और पटना काॅलेज से किया स्नातक, पिता थे पीयू में शिक्षक पटना : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये जगत प्रकाश नड्डा खाटी बिहारी हैं. इनका पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में जन्म हुआ. सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में स्कूली शिक्षा हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 7:01 AM
सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक और पटना काॅलेज से किया स्नातक, पिता थे पीयू में शिक्षक
पटना : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये जगत प्रकाश नड्डा खाटी बिहारी हैं. इनका पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में जन्म हुआ. सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में स्कूली शिक्षा हुई. सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद पटना काॅलेज में इंटर में नामांकन कराया. 1980 के दशक में यहीं से ग्रेजुएट हुए. हाल के दिनों में वह पटना आये थे, तो पटना विवि परिसर भी गये थे. यहां वह अपनी पुरानी यादों में खो गये थे.
हिमाचल प्रदेश के विलासपुर इलाके के मूल निवासी जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा पटना विवि में काॅमर्स विभाग में शिक्षक थे. यहां वे विभागाध्यक्ष और बाद में प्राचार्य भी हुए. उनके पिता 1980 के आसपास रिटायर्ड हुए और उनके हिमाचल लौटने के कारण जेपी नड्डा भी अपने गृह राज्य में आ गये. यहां उन्होंने हिमाचल विवि से विधि में स्नातक किया. इस दौरान छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने. 1994 के आसपास वह पहली बार विधायक बने और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा भी मिला.
दूसरी बार वह जीते तो राज्य में मंत्री बने. जेपी नड्डा को नीतिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के अध्यक्षीय कार्यकाल में राष्ट्रीय महासचिव बनने का गौरव हासिल हुआ. उमा भारती के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनने के पूर्व जेवी नड्डा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.
उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेपी नड्डा को भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पटना में पैदा हुए नड्डा की अधिकतर शिक्षा-दीक्षा पटना में ही हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया था. जेपी नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठनात्मक तौर पर ज्यादा सशक्त होगा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष् बनने पर बधाई दी है. उनके सहपाठी रहे गुप्ता ने कहा नड्डा के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी जेपी नड्डा को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version