औरंगाबाद, खगड़िया और कटिहार में सड़कों के रखरखाव पर खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये

पटना : पथ निर्माण विभाग ने ओपीआरएमसी के तहत सूबे के तीन जिलों में अगले सात वर्षों तक सड़कों के रखरखाव के लिए 300.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. जिन जिलों के लिए राशि मंजूर की गयी है, उनमें औरंगाबाद, खगड़िया और कटिहार शामिल हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 7:03 AM
पटना : पथ निर्माण विभाग ने ओपीआरएमसी के तहत सूबे के तीन जिलों में अगले सात वर्षों तक सड़कों के रखरखाव के लिए 300.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
जिन जिलों के लिए राशि मंजूर की गयी है, उनमें औरंगाबाद, खगड़िया और कटिहार शामिल हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा बनायी गयी सड़कें मजबूत बनी रहे, इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत संवेदक चयन की प्रक्रिया जारी है. मंत्री ने बताया कि विभाग की निविदा समिति की हुई बैठक में औरंगाबाद जिले की दो योजनाओं के लिए 128.50 करोड़, खगड़िया के लिए 88.67 करोड़ और कटिहार के लिए 83.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
ओपीआरएमसी के तहत सड़कों के रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी संवेदक पर होगी. प्राकृतिक आपदाओं के कारण पथ यातायात अवरुद्ध होने की स्थिति में ओपीआरएमसी के संवेदक द्वारा ही मरम्मत कार्य तुरंत कर यातायात को चालू करना है. स्वीकृत योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version