पटना : एइएस को गंभीरता से ले सरकार : डॉ सीपी ठाकुर

पटना : भाजपा सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में एइएस से हो रही बच्चों की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को इस बीमारी को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए. इस बीमारी के कारणों का पता लगाना जरूरी है और भविष्य में ऐसी बीमारी न हो, इसके लिए रिसर्च पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 9:07 AM
पटना : भाजपा सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में एइएस से हो रही बच्चों की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को इस बीमारी को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए. इस बीमारी के कारणों का पता लगाना जरूरी है और भविष्य में ऐसी बीमारी न हो, इसके लिए रिसर्च पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस विषय को देखना चाहिए. इस पर उन्हें विचार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 1995 से ही यह रहस्यमय बीमारी यहां के बच्चों को अपना शिकार बनाती आयी है. जब यह बीमारी आती है, तब सरकार सक्रिय होती है. जबकि, इसके लिए सरकार को पहले ही बचाव की तैयारी कर लेनी चाहिए थी. इस पर लगातार शोध होते रहना चाहिए, तभी इस बीमारी की वजह का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version