Advertisement
पटना : असंवेदनशील हो गये हैं डिप्टी सीएम सुशील मोदी : राजद
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि चमकी बुखार के कहर से उत्तरी बिहार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. औरंगाबाद, गया और नवादा में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन भी आ चुके हैं. इतनी भयावह स्थिति के […]
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि चमकी बुखार के कहर से उत्तरी बिहार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. औरंगाबाद, गया और नवादा में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन भी आ चुके हैं.
इतनी भयावह स्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अब तक मुजफ्फरपुर नहीं जाने से उनके संवेदनहीन चेहरे का नकाब उतर चुका है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पटना में बैठकर केवल ट्वीट करने में व्यस्त हैं. उन्हें मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया जाने के लिए समय नहीं है. जब वे सरकार में नहीं थे तो छोटी बड़ी घटना पर बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे.
आज जब मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिलों में दो सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाने के बावजूद वहां न जाना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है. राजद प्रवक्ता ने कहा है कि सुशील कुमार मोदी आज-कल लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ ट्वीट करने में इतने ज्यादा मशगुल हो गये हैं कि उन्हें सही से पता भी नहीं होगा कि किस प्रकार बिहार में मौत का तांडव चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement