पटना : ‘मंगल पांडेय से इस्तीफा लें सीएम’
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में सैंकड़ों बच्चों की जान चली गयी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं. सरकार की कार्यशैली ऐसी है, मानो राज्य में सबकुछ ठीक-ठाक है. चुनाव खत्म क्या हुआ जनता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और त्राहिमाम […]
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में सैंकड़ों बच्चों की जान चली गयी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं. सरकार की कार्यशैली ऐसी है, मानो राज्य में सबकुछ ठीक-ठाक है. चुनाव खत्म क्या हुआ जनता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और त्राहिमाम कर रही है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य में होने वाले मौतों की संख्या डबल-ट्रिपल हो गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा लेकर उच्चस्तरीय न्यायिक जांच आयोग गठन करने की मांग की.