फुलवारीशरीफ :नाबालिग की हो रही थी शादी, मंडप में जाने से कर दिया इन्कार

फुलवारीशरीफ : हाथों में शादी की मेहंदी लगाकर सजने- धजने को तैयार दुल्हन ने अचानक शादी से इनकार करते हुए पुलिस को खबर कर दी.लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र अभी अठारह साल नहीं हुई है. उसके माता -पिता जबरन शादी कराने पर तुले हुए हैं.बरात के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 9:09 AM
फुलवारीशरीफ : हाथों में शादी की मेहंदी लगाकर सजने- धजने को तैयार दुल्हन ने अचानक शादी से इनकार करते हुए पुलिस को खबर कर दी.लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र अभी अठारह साल नहीं हुई है. उसके माता -पिता जबरन शादी कराने पर तुले हुए हैं.बरात के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही थीं. इस बीच लड़की ने पुलिस को बुला दिया.
प्रखंड के गोनपुरा निवासी नाबालिग अमृता कुमारी ने फुलवारीशरीफ थाना को कॉल कर बताया कि उसके पिता साधु भगत उसकी शादी जबरन करा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लड़की को थाने ले आयी. इधर लड़की के इस कदम की जानकारी के बात बरात आयी ही नहीं. लड़की ने मां- बाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की को स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में समझा- बुझाकर घर भेज दिया. लड़की के प्रेम प्रसंग की चर्चा भी थी, जिसे लड़की ने इन्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version