बाढ़ का कुख्यात दुलारचंद दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार
बाढ़ : पुलिस ने नगर के दयाचक मोहल्ले में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी दुलारचंद यादव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान वह एयर कंडीशन कमरे में आराम कर रहा था. छापेमारी टीम को उसने बाद में आने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. […]
बाढ़ : पुलिस ने नगर के दयाचक मोहल्ले में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी दुलारचंद यादव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कार्रवाई के दौरान वह एयर कंडीशन कमरे में आराम कर रहा था. छापेमारी टीम को उसने बाद में आने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार दुलारचंद यादव घोसवारी थाना के तारतार गांव का निवासी है. फिलहाल वह बाढ़ के दयाचक मोहल्ले में मकान बनाकर रह रहा था. उस पर पिछले कुछ महीनों के अंदर बाढ़ थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज किये गये थे.
इनमें जमीन कब्जा करने, रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट के मामले हैं जिनमें वह फरार चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ इस पर तीन दशक से बाढ़, घोसवरी और अन्य कई थानों में हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज किये गये थे, जिनका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि पुराने मामले में वह फिलहाल जमानत पर है. तीनों आरोपित से सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने पूछताछ की है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव, उसके दत्तक पुत्र राहुल कुमार और पोता नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया.