पटना : बकरी बाजार के दुकानदारों को मुफ्त में मिलेंगी दुकानें
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट एरिया को विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में होने वाले कार्य को लेकर कबाड़ी व अन्य दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. सोमवार को निगम की टीम मलवा हटाने में जुटी रही. सुबह से शाम […]
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट एरिया को विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में होने वाले कार्य को लेकर कबाड़ी व अन्य दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. सोमवार को निगम की टीम मलवा हटाने में जुटी रही.
सुबह से शाम तक निगम की टीम मलवा हटाते रहे. हालांकि, न्यू मार्केट के दुकानदारों को वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया है. निगम प्रशासन का कहना है कि वर्तमान संरचना को ध्वस्त किये निर्माण करना संभवन नहीं था. बकरी बाजार के दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि नवनिर्मित मार्केट में दुकान आवंटित की जायेगी. इसको लेकर दुकानदारों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है.
आठ सौ से अधिक दुकानें
स्टेशन एरिया में 211 करोड़ की लागत से अलग-अलग मार्केट, वेंडिंग जोन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाएं जायेंगे. इन मार्केट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 800 से अधिक दुकानें होंगे. पहले चरण में बनने वाले मार्केट में वर्तमान तोड़ गये दुकान के दुकानदारों के साथ साथ न्यू मार्केट के दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा.
इसके बाद दूसरे चरण के लिए दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि बकरी बाजार के एक-एक दुकानदारों व दुकानदार संघों से वार्ता किया है और सहमति बनायी गयी है.