बिहार में मस्तिष्क ज्वर से बच्चों की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को एक याचिका दायर की गयी जिसमें बिहार में उन बच्चों के इलाज के लिए केंद्र को तुरंत चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश देने की मांग की गयी है जिनके ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) से पीड़ित होने का संदेह है. याचिका में केंद्र को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 10:34 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को एक याचिका दायर की गयी जिसमें बिहार में उन बच्चों के इलाज के लिए केंद्र को तुरंत चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश देने की मांग की गयी है जिनके ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) से पीड़ित होने का संदेह है.

याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने का भी आग्रह किया गया है कि वह महामारी से पीड़ित बच्चों के प्रभावी इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण और अन्य मदद उपलब्ध कराये. यह याचिका तब दायर की गयी जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे जहां एक जून से अब तक 300 से अधिक बच्चे एईएस के लक्षणों के चलते भर्ती किए गये हैं. याचिका अधिवक्ता मनोहर प्रताप ने दायर की है. उन्होंने कहा है 126 से अधिक बच्चों की मौत से वह काफी दुखी हैं और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version