पटना : चमकी बुखार से पांच और लू से दो की मौत की पुष्टि

पटना : सरकारी प्रयासों के बावजूद मुजफ्फरपुर में मंगलवार को भी बच्चों के मौत का सिलसिला जारी रहा. औरंगाबाद में लू के कहर से मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव कौशल किशोर ने बताया कि एसकेएमसीएच में मंगलवार को पांच मरीजों की मौत हुई है. एसकेएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 6:02 AM
पटना : सरकारी प्रयासों के बावजूद मुजफ्फरपुर में मंगलवार को भी बच्चों के मौत का सिलसिला जारी रहा. औरंगाबाद में लू के कहर से मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव कौशल किशोर ने बताया कि एसकेएमसीएच में मंगलवार को पांच मरीजों की मौत हुई है. एसकेएमसीएच में कुल 352 मरीजों को इलाज के लिए पंजीकरण कराया गया. इसमें 118 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. यहां पर 138 मरीजों का इलाज चल रहा है.
एसकेएमसीएच से पांच मरीज बिना इलाज पूरा कराये लापता हो गये हैं. एसकेएमसीएच में अभी तक कुल 90 बच्चों की मौत हो गयी है. इसी तरह से केजरीवाल हॉस्पीटल में कुल 144 मरीजों का इलाज के लिए निबंधन कराया गया. इसमें 44 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया जबकि 43 मरीज ठीक होने के बाद वापस घर चले गये. यहां पर 24 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
केजरीवाल अस्पताल से 14 बच्चों के पूरा इलाज के बिना अस्पताल से बाहर लेकर चले गये. केजरीवाल हॉस्पीटल में अभी तक 19 बच्चों की मौत हुई है. यहां गंभीर हालत में चार बच्चों का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version