17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : सीनियर डॉक्टरों ने जूनियरों को पीटा

पीड़ित छात्रों ने भारत सरकार के एंटी रैगिंग सेल में दर्ज करायी शिकायत प्राचार्य बोले, नहीं है रैगिंग का मामला, विवाद में मारपीट, जांच को दो कमेटियां गठित पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास में रह रहे वर्ष 2018 बैच के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट व रैगिंग की घटना सोमवार […]

पीड़ित छात्रों ने भारत सरकार के एंटी रैगिंग सेल में दर्ज करायी शिकायत
प्राचार्य बोले, नहीं है रैगिंग का मामला, विवाद में मारपीट, जांच को दो कमेटियां गठित
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास में रह रहे वर्ष 2018 बैच के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट व रैगिंग की घटना सोमवार की देर रात घटी है. पिटाई में जख्मी हुए जूनियर डॉक्टरों का उपचार अस्पताल के इमरजेंसी में कराया गया है. पीड़ित जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि सीनियर द्वारा की गयी मारपीट व रैगिंग की सूचना भारत सरकार के एंटी रैगिंग सेल व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को मेल से भेजा गया है.
इसके बाद सेल ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कॉलेज प्राचार्य ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले में प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि एमबीबीएस के तृतीय वर्ष व प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसमें रात को ही दोनों वर्ष के विद्यार्थियों को बुला कर समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया है. रैगिंग का मामला नहीं है. प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए दो जांच कमेटी गठित कर दी गयी है.
एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2018 के पीड़ित विद्यार्थियों का कहना है कि बीते सोमवार की रात सीनियर बैच में 2015,2016 व 2017 के छात्र छात्रावास में आये और मारपीट करने लगे. पीड़ितों ने बताया कि सीनियर छात्रों का कहना है कि मिलने पर झुक कर प्रणाम करो, सीनियर के आते देख कर रास्ता बदल दूसरे रास्ते से जाओ और कॉलेज में छात्र से बात नहीं करना है.
सीनियर के बनाये नियम का विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. सीनियर की मारपीट में जूनियर चार छात्रों को चोट आयी है. जानकारों की मानें तो सीनियर की कारस्तानी का ऑडियो व वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, कॉलेज प्राचार्य इसे आपसी रंजिश व विवाद में हुई मारपीट की घटना मानते हैं. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि मारपीट व विवाद का मामला सामने आने के बाद चार-चार डॉक्टरों की दो कमेटी बनायी गयी है.
प्राचार्य के अनुसार गठित कमेटी में मारपीट के लिए छात्रावास के वार्डन व माइक्रोबॉयोलॉजी के डॉ संजय कुमार, फॉर्मोकॉलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, बॉयोकेमेस्ट्री के डॉ संतोष कुमार व कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ अखौरी पीके सिन्हा को जांच दल में शामिल किया गया है. दूसरी ओर एंटी रैगिंग कमेटी के लिए भी डॉ मुक्तिनाथ सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय डॉक्टरों की कमेटी बनायी गयी है.
प्राचार्य की मानें तो जांच कमेटी में डॉ अखौरी पीके सिन्हा व डॉ द्विवेदी नारायण के साथ एक अन्य चिकित्सक शामिल हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज में सीनियर की ओर से जूनियर के साथ की गयी मारपीट व रैगिंग की घटना में मंगलवार की शाम प्राचार्य के साथ हुई बैठक में दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें