11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुखिया ने सीतामढ़ी जिला प्रशासन पर परेशान करने का लगाया आरोप

उपराष्ट्रपति से सम्मानित हैं मुखिया पटना : उप राष्ट्रपति वेकैया नायडू द्वारा चैंपियन ऑफ चेंज सम्मान से सम्मानित सोनबरसा प्रखंड की सहवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतु जायसवाल मंगलवार को महिला आयोग पहुंची. महिला आयोग पहुंच कर सीतामढ़ी डीएम, एसडीओ और सोनबरसा बीडीओ के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगायी है. आयोग इस मामले […]

उपराष्ट्रपति से सम्मानित हैं मुखिया
पटना : उप राष्ट्रपति वेकैया नायडू द्वारा चैंपियन ऑफ चेंज सम्मान से सम्मानित सोनबरसा प्रखंड की सहवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतु जायसवाल मंगलवार को महिला आयोग पहुंची. महिला आयोग पहुंच कर सीतामढ़ी डीएम, एसडीओ और सोनबरसा बीडीओ के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगायी है. आयोग इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जांच टीम गठित कर दी है. सुरक्षा के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिख दिया है.
रितु जायसवाल ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखी है. रितु ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने के कारण जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा मुझे प्रताड़ित करने-कराने, साजिश रचकर मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही मेरी हत्या कराने की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. मैं भ्रष्टाचार, अपराधीकरण, शोषण के खिलाफ हमेशा अपनी बातें हर जगहों पर मजबूती से रखती हूं. सरकारी पदाधिकारियों की लापरवाही पर सवाल करती हूं. इस कारण जिला प्रशासन मुझे फंसाने की कोशिश में हमेशा लगा रहता है.
जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा संविधान प्रदत्त मेरे मौलिक अधिकार में सीधे तौर पर हस्तक्षेप किया जा रहा है. जिला प्रशासन की साजिश से मुझे सुरक्षित कराया जाये. मेरे विरुद्ध निरंतर दर्ज करवाये जा रहे झूठे मुकदमों से मुझे सुरक्षा प्रदान की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें