पटना : टिकट काउंटर पर दो महिलाओं के बीच हुई आधा घंटा तक मारपीट

पटना : पटना जंक्शन आरक्षण टिकट काउंटर हॉल का गेट सुबह छह बजे खुल जाता है, तभी से तत्काल टिकट बुक कराने वाले लोग जुटने शुरू हो जाते हैं. काउंटर नंबर-चार महिलाओं के लिए सुरक्षित है. मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के करीब इस काउंटर पर लाइन में खड़ी दो महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 9:32 AM
पटना : पटना जंक्शन आरक्षण टिकट काउंटर हॉल का गेट सुबह छह बजे खुल जाता है, तभी से तत्काल टिकट बुक कराने वाले लोग जुटने शुरू हो जाते हैं. काउंटर नंबर-चार महिलाओं के लिए सुरक्षित है. मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के करीब इस काउंटर पर लाइन में खड़ी दो महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हुआ और मारपीट में बदल गया. दोनों महिलाओं के बीच खूब लात-घूसे चले. इससे काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. काउंटर पर तैनात बुकिंग क्लर्क ने तत्काल आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी. आनन-फानन में पांच महिला-पुरुष जवान पहुंचे और दोनों महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया.
आधा घंटा तक मची रही अफरा-तफरी : तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले ही दो महिलाएं आपस में उलझ गयी, जिससे आधा घंटा तक काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, 10:00 बजे से एसी के तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला काउंटर पर पुरुष खड़े थे. लेकिन, महिला आयी तो पुरुष के जगह कतार में खड़ी हो गयी. आगे-पीछे को लेकर कहां-सुनी हुई और मारपीट होने लगी.

Next Article

Exit mobile version