पटना :सातवीं कक्षा की छात्रा गायब, नौवीं कक्षा के छात्र पर मामला दर्ज
पटना : शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर इलाके से एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा गायब है. इसके साथ ही छात्रा के परिजनों ने स्कूल के ही नौंवी कक्षा के छात्र पर गायब करने का आरोप लगाया है. छात्र के पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और बुद्धा कॉलोनी इलाके में रहते […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर इलाके से एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा गायब है. इसके साथ ही छात्रा के परिजनों ने स्कूल के ही नौंवी कक्षा के छात्र पर गायब करने का आरोप लगाया है.
छात्र के पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और बुद्धा कॉलोनी इलाके में रहते हैं. जबकि छात्रा के पिता ठेकेदार हैं. बताया जाता है कि सोमवार को छात्रा किसी काम से अपने पटेल नगर स्थित आवास से निकली और फिर वापस नहीं लौटी.
छात्रा व उसका परिवार भी पहले बुद्धा कॉलोनी इलाके में रहते थे. छात्रा के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने शास्त्रीनगर थाने में गायब होने का मामला दर्ज करा दिया है और नौंवी के छात्र समेत दो पर गायब करने का आरोप लगाया है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.