पटना : आज दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी मेयर
पटना : मेयर सीता साहू का कार्यकाल बुधवार को दो वर्ष का हो जायेगा है. पिछले दो वर्षों में नगर निगम में क्या-क्या कार्य किये गये हैं और अगले वर्ष में कौन-कौन सी जनहित की योजना पूरी की जायेगी. इससे संबंधित रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी. मेयर की ओर से गायघाट स्थल होटल केएल-सेवन में समारोह […]
पटना : मेयर सीता साहू का कार्यकाल बुधवार को दो वर्ष का हो जायेगा है. पिछले दो वर्षों में नगर निगम में क्या-क्या कार्य किये गये हैं और अगले वर्ष में कौन-कौन सी जनहित की योजना पूरी की जायेगी. इससे संबंधित रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी. मेयर की ओर से गायघाट स्थल होटल केएल-सेवन में समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में सभी 75 पार्षदों के साथ-साथ निगम मुख्यालय व अंचल कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.