पटना : ट्रायल सफल, कल से ट्रेनों का परिचालन हो जायेगा सामान्य
दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ का काम पूरा पटना : दानापुर रेलमंडल के दानापुर स्टेशन पर 28 मई से शुरू हुआ रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है. यह काम 19 जून तक पूरा होना था, लेकिन रेल प्रशासन ने सोमवार की शाम 4:30 बजे ही पहली ट्रेन का परिचालन करा कर […]
दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ का काम पूरा
पटना : दानापुर रेलमंडल के दानापुर स्टेशन पर 28 मई से शुरू हुआ रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है. यह काम 19 जून तक पूरा होना था, लेकिन रेल प्रशासन ने सोमवार की शाम 4:30 बजे ही पहली ट्रेन का परिचालन करा कर सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया. इससे गुरुवार से पटना-मुगलसराय-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा. रेल ट्रैफिक कंट्रोल करने में अब परंपरागत मैकेनिकल इंटरलॉकिंग की जगह रूट रिले इंटरलॉकिंग का इस्तेमाल होगा.
मैकेनिकल इंटरलॉकिंग में रेलकर्मी द्वारा एक केबिन से लीवर खींच कर ट्रेनों के परिचालन के लिए अधिकतम 150 मीटर की दूरी से ही रास्ता बनाया जाता था. इसमें मानवीय भूल की आशंका बनी रहती थी. अब स्टेशन के काफी पहले ही गाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म निर्धारित कर उनको सिग्नल दिया जा सकेगा. दानापुर स्टेशन यार्ड में बने छह मैकेनिकल इंटरलॉकिंग केबिन समाप्त हो गये हैं.
125 जगहों पर लगाये मोटर प्वाइंट
दानापुर में आरआरआइ कार्य को लेकर 28 मई से 17 जून तक कनेक्टिंग केबल को जोड़ना, प्वाइंटों का निर्माण, पटरियों से केबल की कनेक्टिविटी, बिछायी गयी कनेक्टिंग केबल को जोड़ना, प्वाइंटों को जोड़ने के साथ-साथ अन्य कार्य किये गये. इसमें 125 प्वाइंट पर मोटर लगाये गये हैं.
इससे एक पटरी से दूसरे पटरी पर ट्रेन के लिए आसानी से मार्ग बनाया जा सकेगा. साथ ही 675 न्यू ग्लूड ज्वाइंट लगाये गये हैं, जो सीधे सिग्नल को आरआरआइ मॉनीटर रूम व मंडल के केंद्रीय कंट्रोल रूम से जोड़ते हैं.
दानापुर-पाटलिपुत्र के बीच निर्बाध ट्रेनों का परिचालन : पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर से पाटलिपुत्र जंक्शन की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा. इसको लेकर 450 मीटर लंबी तीसरी लाइन व एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है.
समस्याएं हो जायेंगी खत्म
दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ कार्य होने की वजह से 28 मई से ही पटना-मुगलसराय-पटना के बीच चलने वाली 10 जोड़ी से अधिक मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं, 66 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने के साथ-साथ दर्जनों ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया था. हालांकि, अब गुरुवार से पटना-मुगलसराय-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा और यात्रियों की परेशानी भी खत्म हो जायेगी.