पटना : हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त
डीएम के निर्देश पर चला अभियान, वसूला गया जुर्माना पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, कंकड़बाग अंचल, अजीमाबाद अंचल, पटना सिटी अंचल में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल के अशोक सिनेमा से तारामंडल तक सड़क के दोनों […]
डीएम के निर्देश पर चला अभियान, वसूला गया जुर्माना
पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, कंकड़बाग अंचल, अजीमाबाद अंचल, पटना सिटी अंचल में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल के अशोक सिनेमा से तारामंडल तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया.
इस दौरान तीन हजार जुर्माना वसूल किया गया. अजीमाबाद अंचल के अगमकुआं से पहाड़ी मोड़ तक अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्थायी निर्माण ध्वस्त किया गया और 6.5 हजार जुर्माना वसूला गया. बांकीपुर अंचल के बारीपथ में अतक्रिमण हटाया गया. इस दौरान चार झोंपड़ी ध्वस्त किया गया और दो टीपर बांस-बल्ला जब्त किया गया.
साथ ही अतिक्रमणकारियों से नौ हजार जुर्माना भी वसूला गया. कंकड़बाग अंचल के जक्कनपुर मोड़ से रामकृष्णा नगर मंदिर तक अतक्रिमण हटाया गया. इस दौरान स्थायी व अस्थायी निर्माण ध्वस्त किया गया और 38 हजार जुर्माना भी वसूला गया. पाटलिपुत्र अंचल में भी अभियान चलाया गया.
परियोजनाओं से अतिक्रमण हटा, निर्माण में आयेगी तेजी : डीएम
डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में भू-अर्जन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने बताया कि आर ब्लॉक दीघा परियोजना के अंतर्गत सभी तरह के अतिक्रमण को हटा दिया गया है. इस परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले लगभग सभी मंदिरों को निकट के स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है.
रोड निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है. वर्तमान में किसी प्रकार की रुकावट नहीं है. हालांकि, अभी शिवपुरी स्थित मंदिर हटाने काम बाकी है. वहीं, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि बिहटा-सरमेरा पथ निर्माण के डुमरी से दनियावां के मध्य सड़क का कार्य लगभग पूर्ण है. बीते छह माह में बिहटा सरमेरा सड़क निर्माण परियोजनों की बाधाओं को दूर कर सड़क बनाया जायेगा.
40 किमी सड़क का काम पूरा
बिहटा-सरमेरा सड़क परियोजना लगभग 46.7 किमी लंबा है, जिसमें लगभग 40 किमी में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण है. बिहटा सरमेरा परियोजना के मार्ग में भू-अर्जन में गतिरोध को दूर कर लगभग पांच किमी सड़क निर्माण हुआ है.