AES से बच्चों की मौत से संबंधित सवालों को टाल गये उपमुख्यमंत्री, कहा- …तो खत्म करते हैं प्रेस कॉन्फ्रेन्स, …देखें वीडियो

पटना : बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही मौतों पर सवाल पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री सवालों को टाल गये. घटना बैंकर्स समिति की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है. उन्होंने यहां तक कहा कि प्रेस वार्ता बैंकिंग कमेटी को लेकर बुलायी गयी है. अगर बैंकिंग से जुड़े कोई सवाल ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 5:01 PM

पटना : बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही मौतों पर सवाल पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री सवालों को टाल गये. घटना बैंकर्स समिति की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है. उन्होंने यहां तक कहा कि प्रेस वार्ता बैंकिंग कमेटी को लेकर बुलायी गयी है. अगर बैंकिंग से जुड़े कोई सवाल ना हो तो प्रेस वार्ता खत्म करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही मौतों से राज्य सरकार की सवालों के घेरे में है. वहीं, बुधवार को राज्य के बैंकर्स समिति की बैठक बुलायी गयी. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए. बैठक के बाद बैंकर्स समिति की बैठक से संबंधित आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री सवालों से बचते दिखे. पत्रकारों ने बिहार में एईएस से हो रही बच्चों की मौतों को लेकर सवाल पूछे, तो उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रेस वार्ता बैंकर्स समिति से संबंधित सवालों के लिए आयोजित की गयी है, ना कि चमकी बुखार पर. उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले आपको बता दिया था, ये बैंकर समिति की बैठक है. ये प्रेस कॉन्फ्रेन्स सिर्फ इसी विषय के लिए आयोजित की गयी है. बैंक से जुड़े मुद्दे पर अगर आप सवाल पूछेंगे, तो जवाब मिल पायेगा.’

उन्होंने कहा, ‘आपको बैंकिंग समिति के बारे में सवाल पूछना है, तो पूछिए, नहीं तो हम प्रेस कॉन्फ्रेन्स खत्म करते हैं. दूसरे विषय पर अलग से बात की जन्येगी. अभी सिर्फ बैंकिंग से जुड़े सवालों का जवाब दिया जायेगा.’

Next Article

Exit mobile version