बिहार पहुंचा शहीद अमरजीत का पार्थिव शरीर, सुशील मोदी समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पटना : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट में बिहार के दो जवान शहीद हो गये. पुलवामा स्थित एएससी कोर में तैनात बिहार के लाल अमरजीत सिंह सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गये थे. 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान अमरजीत हाल ही में छुट्टी से लौट कर 15 जून को ड्यूटी ज्वॉइन […]
पटना : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट में बिहार के दो जवान शहीद हो गये. पुलवामा स्थित एएससी कोर में तैनात बिहार के लाल अमरजीत सिंह सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गये थे. 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान अमरजीत हाल ही में छुट्टी से लौट कर 15 जून को ड्यूटी ज्वॉइन की थी. मालूम हो कि मूलरूप से बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवालिया गांव निवासी रिटायर्ड जवान शंकर सिंह के बड़े पुत्र अमरजीत का पूरा परिवार अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता है.
अमरजीत के शहीद होने की सूचना आर्मी हेडक्वार्टर से मिलते ही पूरा परिवार लखनऊ से सीवान पहुंचा. वहीं, बुधवार को अमरजीत का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई नेताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय समेत बिहार के डीजीपी और जिलाधिकारी भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. अमरजीत सिंह के शहीद होने की जानकारी मिलते ही से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
शहीद छोटे लाल का पार्थिव शरीर भी आयेगा
भोजपुर के बिहिया थाने की कटेया पंचायत के मठिया गांव निवासी दीनानाथ यादव के पुत्र छोटे लाल यादव भी हादसे में शहीद हो गये हैं. उनका पार्थिव शरीर भी आज ही देर रात तक आने की उम्मीद है. तीन भाइयों में सबसे छोटे छोटे लाल की शादी भी अभी नहीं हुई थी. छोटे लाल के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वर्ष 2015 में छोटेलाल यादव ने सेना ज्वाइन की थी.