पटना : पैक्स अध्यक्ष समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने धान व गेहूं की खरीद-बेच में हुई गड़बड़ी को लेकर नवादा के कोसीरुखी के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रभाकर समेत 13 के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है. उक्त मामला भादवी की धाराएं 420, 467, 468,471, 120बी, व पीसी एक्ट की धारा 13 (2) व 13 (1) (डी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 9:31 AM
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने धान व गेहूं की खरीद-बेच में हुई गड़बड़ी को लेकर नवादा के कोसीरुखी के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रभाकर समेत 13 के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है. उक्त मामला भादवी की धाराएं 420, 467, 468,471, 120बी, व पीसी एक्ट की धारा 13 (2) व 13 (1) (डी) में दर्ज किया है.
निगरानी ने अपने प्रारंभिक जांच में पाया कि अभियुक्तों ने आपसी षड़यंत्र कर के वर्ष 2011-12 में धान व गेहूं अधिप्राप्ति की कार्रवाई में अपने निकटतम संबंधियों व सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश करते हुए पद का गलत उपयोग कर भूमि संबंधी दस्तावेज में कूट रचना कर कोसीरुखी पैक्स के आम किसानों को मिलने वाले लाखों रुपये के लाभ से वंचित करते हुए अपने परिचित व संबंधियों को लाभ पहुंचाने का काम किया.
निगरानी ने पैक्स अध्यक्ष के अलावा अशोक कुमार, कुंदन कुमार प्रभाकर, मुसाफिर कुमार यादव, मुरारी सिंह, राम स्वरुप महतो, प्रेम शीला सिन्हा, अजय कुमार, संतोष कुमार, कुंडल कुमार, बबलू यादव, प्रवीण कुमार व सुरेश कुमार को प्रथामिक अभियुक्त बनाया गया है. सभी नवादा के कोसीरुखी गांव के हैं.

Next Article

Exit mobile version