पटना सिटी :नामांकन नहीं होने से फूटा गुस्सा, सड़क जाम
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार स्थित ओरिंटल कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होने से नाराज छात्रों ने पश्चिम दरवाजा के पास अशोक राजपथ को आगजनी करते हुए जाम कर हंगामा किया. हंगामे पर उतरे छात्रों का कहना था कि नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद भी उनका नामांकन महाविद्यालय में […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार स्थित ओरिंटल कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होने से नाराज छात्रों ने पश्चिम दरवाजा के पास अशोक राजपथ को आगजनी करते हुए जाम कर हंगामा किया. हंगामे पर उतरे छात्रों का कहना था कि नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद भी उनका नामांकन महाविद्यालय में नहीं हो रहा है.
मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने समझा- बुझा कर जाम को हटवाया और छात्रों की प्राचार्य से बातचीत करायी. कॉलेज प्राचार्य डॉ सैयद एकबाल अहमद ने बताया कि नामांकन से वंचित छात्रों से आवेदन लिया गया है. 50 सीटें बची हैं, जिन पर नामांकन होना है. मेरिट लिस्ट 24 जून को निकाला जायेगा.