पटना सिटी : इलाज के दौरान जख्मी की मौत, हंगामा
पटना सिटी : बालू लदे ट्रैक्टर से जख्मी हुए अधेड़ की निजी उपचार के दौरान हुई मौत पर बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे परिजनों व बस्ती के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मुसहरी स्लम […]
पटना सिटी : बालू लदे ट्रैक्टर से जख्मी हुए अधेड़ की निजी उपचार के दौरान हुई मौत पर बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे परिजनों व बस्ती के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मुसहरी स्लम की है. सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
घटना के संबंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्लम बस्ती में रहने वाले लगभग 50 वर्षीय रामहदीन मांझी जख्मी हो गया था. जख्मी अधेड़ को उपचार के लिए परिजनों ने बाइपास में पहाड़ी पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां बुधवार की दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के शव लेकर परिजन बस्ती में पहुंचे, जहां झोंपड़ी के बाहर शव को रख कर हंगामा शुरू कर दिया और बस्ती वाले सड़क को जाम कर दिया.
पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बहादरपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष ने मामले को शांत कराया.
और स्लम बस्ती में हुए सड़क जाम को हटवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए यातायात थाना को कहा गया है. यातायात थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वाहन लेकर चालक भागने में कामयाब रहा.वो राजेंद्र नगर रोड नंबर 13 की ओर काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.