पटना : दुकान तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन

पटना : न्यू मार्केट बकरी बाजार के दुकानदारों ने दुकान तोड़े जाने के विरोध में धरना दिया. धरना पर बैठे सैकड़ों दुकानदार जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने व दुकानों के आवंटन कराने की मांग कर रहे थे. धरना का नेतृत्व कर रहे दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त से मांग की कि बिचौलियों से बचाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 9:39 AM
पटना : न्यू मार्केट बकरी बाजार के दुकानदारों ने दुकान तोड़े जाने के विरोध में धरना दिया. धरना पर बैठे सैकड़ों दुकानदार जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने व दुकानों के आवंटन कराने की मांग कर रहे थे. धरना का नेतृत्व कर रहे दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त से मांग की कि बिचौलियों से बचाने के लिए अविलंब दुकानदारों की लिस्ट सार्वजनिक करें. धरना में माले विधायक महबूब आलम भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब दुकानदारों को हटाकर मॉल बना रही है.
सब्जीमंडी दुकानदार संघ के सचिव त्रिभुवन प्रसाद ने कहा कि दुकानदार आशंकित है कि वेंडिंग जोन में दुकान देने के नाम पर हमें तोड़ दिया गया. कोर्ट का आदेश था कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दुकान नहीं तोड़े जायेंगे. मौके पर अलख रंजन, बादशाह मियां, दिनेश सिंह, मो एकराम, मो सलाम, परमेश्वर कुमार समेत सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version