अभी शनिवार तक गर्मी झेलेगा पटना
पटना : पटना को 23 जून के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिल पायेगी. आइएमडी, पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 से 22 जून तक पटना में दिन में हीट वेव रहेगी. बुधवार को पटना का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41़ 6 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29़ […]
पटना : पटना को 23 जून के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिल पायेगी. आइएमडी, पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 से 22 जून तक पटना में दिन में हीट वेव रहेगी. बुधवार को पटना का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41़ 6 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29़ 8 डिग्री सेल्सियस रहा.
23, 24 और 25 जून को बादल छाये रहेंगे : पटना पछुआ हवा की चपेट में रहेगा. बुधवार को राजधानी की हवा में आर्द्रता 44 फीसदी रही. आइएमडी ने पटना में आंधी-पानी का पूर्वानुमान जारी किया. करीब ढाई बजे आंधी तो आयी, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके बाद फिर धूप निकल आयी. 23, 24 और 25 जून को बादल छाये रहेंगे.